Bhajan Name- Bhola Bhandari bhajan Lyrics ( तू है तो फिर क्या चाहिए मेरा भोला भंडारी भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Pankaj VRK & Gourav Pawar Bhawsar
Bhajan Singer – Krishna Chaturvedi
Music Label- Pankaj VRK
मुझे कुछ नहीं चाहिए,
भोले तू साथ हो,
मुझे कुछ नहीं चाहिए,
भोले तू साथ हो,
पल दो पल के लिए नहीं,
जन्मों का साथ हो,
मुझे कुछ नहीं चाहिए,
भोले तू साथ हो,
मुझे कुछ नहीं चाहिए,
भोले तू साथ हो,
पल दो पल के लिए नहीं,
जन्मों का साथ हो,
तू जो मुझको मिल गया तो,
मिल गई दुनिया सारी,
तू जो मुझको मिल गया तो,
मिल गई दुनिया सारी,
तू है तो फिर क्या चाहिए,
मेरा भोला भंडारी,
तू है तो फिर क्या चाहिए,
मेरा भोला भंडारी,
तू है तो फिर क्या चाहिए,
मेरा भोला भंडारी,
तू है तो फिर क्या चाहिए,
मेरा भोला भंडारी,
तू है तो फिर क्या चाहिए,
मेरा भोला भंडारी, ।।
सब छोड़ छाड़ के बाबा,
तेरी शरण में आ बैठा हूँ,
दुनिया से कुछ नहीं भोले,
में तुझसे सब कहता हूँ,
सब छोड़ छाड़ के बाबा,
तेरी शरण में आ बैठा हूँ,
दुनिया से कुछ नहीं भोले,
में तुझसे सब कहता हूँ,
अब तू ना मानेगा तो,
मेरी कौन मानेगा,
तेरे सिवा मेरे बाबा,
मुझे कौन जानेगा,
अब तू ना मानेगा तो,
मेरी कौन मानेगा,
तेरे सिवा मेरे बाबा,
मुझे कौन जानेगा,
तू सब का भला सोचे,
तुझे सारी दुनिया प्यारी,
तू सब का भला सोचे,
तुझे सारी दुनिया प्यारी,
मुझको क्या होगा बाबा,
तुझे चिंता है हमारी,
मुझको क्या होगा बाबा,
तुझे चिंता है हमारी,
तू है तो फिर क्या चाहिए
मेरा भोला भंडारी,
तू है तो फिर क्या चाहिए,
मेरा भोला भंडारी ।।
मेरे काँधे पर टिकी है,
भोले लाखों ज़िम्मेदारी,
तू छीन ले आंसू मेरे,
हुई मेरी आँखें भारी,
मेरे काँधे पर टिकी है,
भोले लाखों ज़िम्मेदारी,
तू छीन ले आंसू मेरे,
हुई मेरी आँखें भारी,
जब भी मुश्किल कोई आए,
तेरे आगे माथा टेकू,
मुझे पता है मेरे बाबा,
मेरे आस पास है तू,
जब भी मुश्किल कोई आए,
तेरे आगे माथा टेकू,
मुझे पता है मेरे बाबा,
मेरे आस पास है तू,
मुझे जो भी मिला है सब,
मेहरबानी है तुम्हारी,
मुझे जो भी मिला है सब,
मेहरबानी है तुम्हारी,
मुझे दुख ना सताये कोई,
तूने ऐसी नज़र उतारी,
मुझे दुख ना सताये कोई,
तूने ऐसी नज़र उतारी,
तू है तो फिर क्या चाहिए,
मेरा भोला भंडारी,
तू है तो फिर क्या चाहिए,
मेरा भोला भंडारी।।
मेरे महाकाल की कृपा से,
मस्त है जीवन सारा,
जब पिता है मेरा शंकर,
तो अपना है जग सारा,
मेरे महाकाल की कृपा से,
मस्त है जीवन सारा,
जब पिता है मेरा शंकर,
तो अपना है जग सारा,
अब डर किस बात का,
तेरा सर पे हाथ है,
जो होगा देख लेंगे,
मेरा भोले साथ है,
अब डर किस बात का,
तेरा सर पे हाथ है,
जो होगा देख लेंगे,
मेरा भोले साथ है,
डमरु वाला मेरा शंभु,
करे नंदी की सवारी,
डमरु वाला मेरा शंभु,
करे नंदी की सवारी,
तुझसा कोई भी नहीं है,
तू है सब पे भारी,
तुझसा कोई भी नहीं है,
तू है सब पे भारी,
तू है तो फिर क्या चाहिए,
मेरा भोला भंडारी,
तू है तो फिर क्या चाहिए,
मेरा भोला भंडारी,
तू है तो फिर क्या चाहिए,
मेरा भोला भंडारी,
तू है तो फिर क्या चाहिए,
मेरा भोला भंडारी ।।