Bhajan Name- Chahe Khusi ho aankhe jab bhi nam ho ( चाहे खुशी हो गम हो आँखें जब भी नम है )
Bhajan Lyric – Alok Gupta ‘Mohit’
Bhajan Singer -Kumar Deepak
Music Lable- Yuki Music
चाहे खुशी हो गम हो आँखें जब भी नम है,
मुझे सांवरा नजर आए, मेरा सांवरा नजर आए,
मन भी हो जब यह घायल सिर पर हो काले बादल,
मुझे सांवरा नजर आए मेरा सांवरा नजर आए,
चाहे खुशी हो गम हो,
परेशान मन ये जब भी हैरान होके डोले,
खामोश लब ये आंखें सारा भेद खोलें,
मझधार में हो नैया कोई ना हो खिबैया,
मुझे सांवरा नजर आए मेरा सांवरा नजर आए,
चाहे खुशी हो गम हो ,
मेरा श्याम पर भरोसा मजबूत हो गया है,
तन मन यह सारा जीवन इनका ही हो गया है,
हो खिलाफ जब फिजाएं अंजान जब हो राहे,
मुझे सांवरा नजर आए मेरा सांवरा नजर आए,
चाहे खुशी हो गम हो,
मेरे श्याम ने सवारी तकदीर यह हमारी,
मोहित पर चढ़ी है इनकी खुमारी,
माया में जब मै भटकू रिश्तो में जब भी अटकू,
मुझे सांवरा नजर आए मेरा सांवरा नजर आए
चाहे खुशी हो गम हो,
चाहे खुशी हो गम हो आँखें जब भी नम है,
मुझे सांवरा नजर आए, मेरा सांवरा नजर आए,
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स