Bhajan Name- bhoolu Na Mai Kabhi Naam Tumhara ( भूलू न मैं कभी नाम तुम्हारा )
Bhajan Lyric – Pawan Bhatia
Bhajan Singer -Kumar Deepak
Music Lable- Yuki Music
भूलू न, भूलू न मैं कभी नाम तुम्हारा,
दास हु तेरे चरणों का,
तू ही मेरा सच्चा साथी तू ही एक सहारा है,
सारे जग की ठोकर खाई पाया प्यार तुम्हारा है,
भूलू न, भूलू न मैं कभी नाम तुम्हारा,
दास हु तेरे चरणों का,
सेवा मुझसे लेते रहना,दर्शन देते रहना,
तेरा बन के तुझको रिझाऊ दुनिया से क्या लेना,
भूलू न, भूलू न मैं कभी नाम तुम्हारा,
दास हु तेरे चरणों का,
जब भी रोउ दिल को खोऊ सुध मेरी तुम ले लेना,
हाथ मेरा तू थामे हुए है,इतना इशारा दे देना ,
भूलू न, भूलू न मैं कभी नाम तुम्हारा,
दास हु तेरे चरणों का,
भूलू न, भूलू न मैं कभी नाम तुम्हारा,
दास हु तेरे चरणों का,
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स