Bhajan Name- Chalo Chale Hum Krishna Ki Nagri Bhajan Lyrics ( चलो चलें हम कृष्ण की नगरी भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Swasti Mehul
Bhajan Singer – Swasti Mehul
Music Lable- Swasti Mehul
चलो चलें वृन्दावन धाम,
चलो चलें श्रीकृष्ण के धाम,
चलो चलें हम कृष्ण की नगरी,
श्री वृन्दावन धाम,
चलो चलें हम कृष्ण की नगरी,
श्री वृन्दावन धाम,
जहाँ मुख पे राधे राधे,
कण कण में कृष्ण का नाम,
जहाँ मुख पे राधे राधे,
कण कण में कृष्ण का नाम ।।
चलो चलें हम कृष्ण की नगरी ,
श्री वृन्दावन धाम,
चलो चलें हम कृष्ण की नगरी,
श्री वृन्दावन धाम,
जहाँ मुख पे राधे राधे,
कण कण में कृष्ण का नाम,
जहाँ मुख पे राधे राधे ।।
कण कण में कृष्ण का नाम,
चलो चलें हम कृष्ण की नगरी ।।
मन खिल जावे,
जब दिख जावे,
मेरो वृन्दावन को द्वार,
ऊंची ऊंची शिखरें,
सुंदर मंदिर,
प्रेम जहां बरसत है अपार,
कुंज गलिन से यमुना तट तक,
निधिवन से श्री बंसी वट तक,
जब जन्म मिले,
ब्रजभूमि मिले,
ऐसी लीला रचो मेरे श्याम,
हो ‘स्वस्ति’ करे यशगान,
जपे राधा कृष्ण का नाम
ओ कान्हा आ गये हम,
तेरे वृन्दावन धाम,
हे कान्हा आ गये हम,
तेरे वृन्दावन धाम,
चलो चलें हम कृष्ण की नगरी ।।
व्रजभूमि का मान बढ़ाये,
श्री वृन्दावन चन्द्रोदय धाम,
विश्व का सबसे ऊंचा मंदिर,
होगा सनातन धर्म की शान,
ऊंचे हमने घर तो बनाएं,
अब ऊंचा रचें श्री कृष्ण का धाम,
तन मन धन से,
आज जुड़ें हम,
मिलके चंद्रोदय निर्माण,
व्रज की गौरव गाथा का,
सब जग में हो गुणगान,
हर मुख पर राधे-राधे,
कण कण में कृष्ण का नाम,
हर मुख पर राधे-राधे,
कण कण में कृष्ण का नाम ।।
चलो चलें हम कृष्ण की नगरी,
श्री वृन्दावन धाम,
चलो चलें हम कृष्ण की नगरी,
श्री वृन्दावन धाम ।।
जहां मुख पे राधे राधे,
कण में कृष्ण का नाम,
जहां मुख पे राधे राधे,
कण कण में कृष्ण का नाम,
जहाँ मुख पे राधे राधे,
कण कण में कृष्ण का नाम,
जहाँ मुख पे राधे राधे,
कण कण में कृष्ण का नाम ।।
इसे भी पढे और सुने-