Bhajan Name- Chodege Na Hum Tera Daur O Baba Marte Dum Tak bhajan Lyrics ( छोड़ेंगे ना हम तेरा द्वार ओ बाबा मरते दम तक भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Mukesh Bagda
Music Label-
मरते दम नहीं अगले जनम तक
अगले जनम नहीं सात जनम तक
सात जनम नहीं जनम जनम तक
छोड़ेंगे ना हम तेरा द्वार ओ बाबा मरते दम तक
निर्धन को धनवान बनाये ऐसी है तेरी माया बाबा
खेल तेरी शक्ति का जग में कोई समझ ना पाया बाबा
दुःख के अँधेरे दूर भगाये
आस का दीपक मन में जलाये
नाम जपें तेरा सांस है जब तक
छोड़ेंगे ना हम तेरा द्वार ओ बाबा मरते दम तक
खाटू में प्रभु आप बिराजे सब पर हुकुम चलावे बाबा
भक्तों की लाज बचाने बाबा पल भर में आ जावे बाबा
निर्बल को तुम देते सहारा
सबसे प्यारा श्याम हमारा
इस धरती से उस अम्बर तक
छोड़ेंगे ना हम तेरा द्वार ओ बाबा मरते दम तक
महाभारत में आपने कृष्ण को शीश का दान दिया है बाबा
खुश होकर के आपको कृष्ण ने ये वरदान दिया है बाबा
नील गगन में चाँद और तारे
रवि की किरणे आरती उतारें
पूजा हो तेरी दुनिया है जब तक
छोड़ेंगे ना हम तेरा द्वार ओ बाबा मरते दम तक
इसे भी पढे और सुने-