Bhajan Name- Fagun Aaya Hai Fagun To Aaya Hai bhajan Lyrics ( फागण आया है फागण तो आया है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric -Keshav Agarwal
Bhajan Singer -Arpita Pandit Geete
Music Label-
मन में बायजी शहनाई के फागण आया है
फागण आया है
फागण तो आया है
कार्तिक सुधि की ग्यारस ज्यूँ ज्यूँ है बीते जाती
चंग धमालों की गूंजे कानो में रहे आती
सब प्रेमी नाचे हैं, संग श्याम भी नाचे हैं
और मुख से बाचे है
फागण आया है
फागण तो आया है
टिकट कटा लेते हैं खाटू नगरिया जाते
पैदल मिल रींगस से श्याम निशान उठाते
हम पैदल चलते हैं, नाम शयाम का जपते हैं
और हिवड़े से कहते
फागण आया है
फागण तो आया है
खाटू ज्यूँ हम पहुंचे दरबार में हम जाएँ
अपने बाबा को हम होली का रंग लगाएं
हम निशान चढ़ाते हैं, वो कृपा बरसाते hain
और हम मौज में गाते हैं
फागण आया है
फागण तो आया है
फागण की वो बारस जैसे ही नीडे आती
पलकें भीगी केशव की नज़रें नीर मय बहाती
हम अश्क़ बहाते हैं, तोरण द्वार पे आते हैं
रोते आधार ये कह देते
फागण बीता रे
इसे भी पढे और सुने-