Bhajan Name- Na Hogi Teri Haar Sawariya Baitha Hai bhajan Lyrics ( ना होगी तेरी हार सांवरिया बैठा है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Gyan Pankaj
Music Label-
छोड़ दे चिंता यार सांवरिया बैठा है
तू हिम्मत ना हार सांवरिया बैठा है
ना होगी तेरी हार सांवरिया बैठा है
सुख दुःख है जीवन की छाया इस्पे किसी का ज़ोर नहीं
तुझको बचा के रख लेगा जो श्याम बिना कोई और नहीं
तेरे लिए तैयार सांवरिया बैठा है
छोड़ दे चिंता यार सांवरिया बैठा है
दर दर पे क्यों माथा पीते एक पे क्यों एतबार नहीं
ऐसा कोई ख्वाब नहीं जो होता यहाँ साकार नहीं
क्यों सोचे बेकार सांवरिया बैठा है
छोड़ दे चिंता यार सांवरिया बैठा है
पग पग तेरे साथ सांवरिया तेरा साथ निभाएगा
जब डोलेगी जीवन नैया वो माझी बन आएगा
थाम तेरी पतवार सांवरिया बैठा है
छोड़ दे चिंता यार सांवरिया बैठा है
थाम के ऊँगली श्याम की पंकज सीढ़ी राह पे चलता चल
छोड़ दे उसपे वो देखेगा क्या होना है तेरा कल
होगा बेडा पार सांवरिया बैठा है
छोड़ दे चिंता यार सांवरिया बैठा है
इसे भी पढे और सुने-