Bhajan Name- Ek Arj Meri Sun Lo Dildaar Hey Kanhaiya bhajan Lyrics ( एक अर्ज़ मेरी सुन लो दिलदार हे कन्हैया भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Traditional
Bhajan Singer – Swarna Shri
Music Label- Dhruv Sharma + Swarna Shri
एक अर्ज़ मेरी सुन लो दिलदार हे कन्हैया,
कर दो अधम की नैया भव पार हे कन्हैया,
एक अर्ज़ मेरी सुन लो दिलदार हे कन्हैया,
हे कन्हैया.. ।।
अच्छा हूँ या बुरा हूँ पर दास हूँ तुम्हारा,
अच्छा हूँ या बुरा हूँ पर दास हूँ तुम्हारा,
जीवन का मेरे तुम पर सब भार हे कन्हैया,
एक अर्ज़ मेरी सुन लो दिलदार हे कन्हैया ।।
करुणा निधान करुणा करनी पड़ेगी तुमको,
करुणा निधान करुणा करनी पड़ेगी तुमको,
वर्ना ये नाम होगा बदनाम हे कन्हैया,
एक अर्ज़ मेरी सुन लो दिलदार हे कन्हैया ।।
ख्वाइश ये है कि मुझसे दृग बिन्दु रत्न ले कर,
ख्वाइश ये है कि मुझसे दृग बिन्दु रत्न ले कर ,
बदले में दे दो अपना कुछ प्यार हे कन्हैया,
एक अर्ज़ मेरी सुन लो दिलदार हे कन्हैया ।।
एक अर्ज़ मेरी सुन लो दिलदार हे कन्हैया,
कर दो अधम की नैया भव पार हे कन्हैया,
एक अर्ज़ मेरी सुन लो दिलदार हे कन्हैया,
हे कन्हैया.. ।।