गली गली ऐलान होना चाहिए भजन लीरिक्स

गली गली ऐलान होना चाहिए
हर मंदिर में श्याम होना चाहिए

दुनिया में हारे का सहारा केवल बाबा श्याम है
हारे हुए को जीत दिलाना बाबा की पहचान है
दुनिया को ये ज्ञान होना चाहिए…

अगर श्याम से मिले ना होते रह जाते हैं मझधार में
भूले भटके भी नहीं आती खुशी मेरे परिवार में
दिल इसपे कुर्बान होना चाहिए
हर मंदिर में श्याम होना चाहिए

जैसे मेरा काम हुआ भाई इस दुनिया का काम हो
हो चाहे मंदिर किसी देव का उस मंदिर मे श्याम हो
इतना तो सम्मान होना चाहिए…
हर मंदिर में श्याम होना चाहिए

‘बनवारी’ गर मिलो किससे उसको जय श्री श्याम कहो
हाथ जोड़ कर बार बार तुम जय हो खाटू धाम कहो
इतना तो गुणगान होना चाहिए
हर मंदिर में श्याम होना चाहिए

गली गली ऐलान होना चाहिए
हर मंदिर में श्याम होना चाहिए

BHAJAN SINGER–SHUBHAM AND RUPAM

Gali Gali Elaan Hona Chahiye | Har Mandir Me Shyam Hona Chahiye | Shubham Rupam

इसे भी पढे और सुने- 

  1. नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
  2. श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
  3. बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
  4. दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
  5. मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
  6. नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
  7. महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
  8. रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
  9. रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
  10. प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
  11. हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
  12. जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
  13. ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
  14. लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
  15. कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
  16. जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
  17. दो पल भजन लीरिक्स
  18. मेरा श्याम है भजन लीरिक्स

 

Welcome to Bhajanlyric.com, your online source for bhajan lyrics. We are helping you connect with your spiritual journey.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

Exit mobile version