Bhajan Name- Hey Bajrangi Ram Dulare bhajan Lyrics ( हे बजरंगी राम दुलारे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Vinit Rajvanshi
Music Label-
हे बजरंगी राम दुलारे
विनय मेरी स्वीकार करो
हरी चरणन की लगन ना छूटे
मुझ पर ये उपकार करो
हे बजरंगी राम दुलारे
मन मेरा मंदिर हो जाए
सियाराम आके बस जाएँ
नैनन नित तेरे दर्शन पाए
वाणी मेरी हरी गुण गाये
राही की है आस पुरानी
हनुमान अब साकार करो
हे बजरंगी राम दुलारे
साँसों की माला में बनाऊं
सुमिरन से जीवन को सजाऊँ
एक पल भी ना हरी बिसराऊँ
चरण शरण रघुवर की पाऊं
राम नाम की नैया देकर
हनुमत भव से पार करो
हे बजरंगी राम दुलारे