Bhajan Name- Jab Bhi Bulaugi Meri Dadi Daudi Aayegi bhajan Lyrics ( जब भी बुलाऊंगी मेरी दादी दौड़ी आएगी भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Krishna Chawla
Music Label-
मुझको भरोसा है लाज नहीं जायेगी,
जब भी बुलाऊंगी मेरी दादी दौड़ी आएगी,
जीवन में जब भी आयी तकलीफ की घडी है,
देखा है साथ मेरे मेरी दादी जी खड़ी हैं,
पहले भी निभाया था आज भी निभाएगी,
जब भी बुलाऊंगी मेरी दादी दौड़ी आएगी,
मुझको फिकर क्या मुझपे विपदा जो कोई आये,
एक बूँद भी पलक से आंसू निकल जो जाए ,
आंसू मेरे पोंछेगी गले से लगाएगी,
जब भी बुलाऊंगी मेरी दादी दौड़ी आएगी,
गैरो की भी बनाती बिगड़ी है माँ हमेशा,
मेरी तो है कुलदेवी क्यूँ ना करू भरोसा,
सोनू कहे जन्मो तक प्यार ये लुटाएगी ,
जब भी बुलाऊंगी मेरी दादी दौड़ी आएगी,