Bhajan Name- Maiya Tujhme Mai Ram Jau bhajan Lyrics ( मैया तुझमे मैं रम जाऊं भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Y k Vij
Music Label-
मैया तुझ में मैं रम जाऊं ऐसा दे वरदान मुझे
तेरी भक्ति को कर पाऊं, ऐसा देदे दान मुझे
मैया तुझमे मैं रम जाऊं
दर तेरे की शान निराली, जो भी मांगे जाए ना खाली
तेरी भक्ति को कर पाऊं, ऐसा देदे दान मुझे
मैया तुझमे मैं रम जाऊं
तेरे दर्शन सुख बरसायें, जय जय करते भक्त हैं आये
तेरी भक्ति को कर पाऊं, ऐसा देदे दान मुझे
मैया तुझमे मैं रम जाऊं