Bhajan Name- Jai Shri Ram jai Shri Ram bhajan Lyrics ( जय श्री राम जय श्री राम भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Ashok Shauq
Music Label-
जय श्री राम जय श्री राम
दो अक्षर का प्यारा नाम
राम नाम ने पत्थर तारे
दुष्टो का किया काम तमाम
विश्वामित्र का कहना माना
असुरो पे जा धनुष था ताना
खरदूषण को मार गिराया
पहुँचाया उनको निज धाम
बाली का भी गर्व मिटाया
और सुग्रीव को गले लगाया
याम्वन्त अंगस सब आये
चरणों में आये हनुमान
रावण ने था पाप कमाया
उसको राम ने सबक सिखाया
एक लख पूत सवा लख नाती
कोई भी आये ना काम
राम की महिमा राम ही जाने
शौक़ कहे हैं बड़े सयाने
राम कृपा को पाना है तो
आओ चलें अयोध्या धाम