Bhajan Name- Mere Bhole Ki Sawari Aaj Aayi bhajan Lyrics ( मेरे भोले की सवारी आज आई भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Hemant Brijwasi
Music Label-
मेरे भोले की सवारी आज आई
मेरे शंकर की सवारी आज आई
जोगन बन नाचूंगी मैं भी
जोगन बन नाचूंगी
मेरे भोले की, मेरे शंकर की
मेरे शम्भू की सवारी आज आई
जोगन बन नाचूंगी मैं भी
जोगन बन नाचूंगी
गले में उसके सर्पो की माला
शम्भू पीते विष का प्याला
सुन्दर रूप है उसका निराला
बाबा मेरा भोला भाला
तेरा नाम जपे दुनिया सारी
जोगन बन नाचूंगी मैं भी
जोगन बन नाचूंगी
जटागंग भंग पी के आये
गौरा मैया के मन हर्षाये
भांग धतूरा जो भोग लगाए
उसकी नैया पार लगाए
ओ भोला कहलाता है विषधारी
जोगन बन नाचूंगी मैं भी
जोगन बन नाचूंगी
अंग पे अपने भस्म रमाये
डम डम डम डम डमरू बजाये
औघड़ दानी रूप धरा है
बृजवासी तेरी महिमा गाये
श्वी नाम के हैं सारे पुजारी
जोगन बन नाचूंगी मैं भी
जोगन बन नाचूंगी