Bhajan Name- Mere Ghar Ke Uper Ram Teri Dhauja Lahrati Hai bhajan Lyrics ( मेरे घर के ऊपर राम तेरी ध्वजा लहराती है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Kumar Mukesh
Music Label-
बन गया है राम का मंदिर दुनिया हर्षाती है
मेरे घर के ऊपर राम तेरी ध्वजा लहराती है
कितने युगो के बाद राम प्रभु आये हैं
खुशियों के दीपक से हर घर जगमगाये है
मुख मंडल की शोभा प्यारी सबको हर्षाती है
मेरे घर के ऊपर राम तेरी ध्वजा लहराती है
हे रघुराई मेरे अवध बिहारी
राम रमैया तुम ही कृष्ण मुरारी
सारी दुनिया चरणों में तेरे प्रभु शीश झुकाती है
मेरे घर के ऊपर राम तेरी ध्वजा लहराती है
हर दुःख को हर लेंगे राम रघुराई
राम प्रभु हर लेंगे पीड़ पराई
घर घर गूंजे जयकारा सारी दुनिया गाती है
मेरे घर के ऊपर राम तेरी ध्वजा लहराती है