Bhajan Name- Tune Ram Ratan Dhan Paya Nahi bhajan Lyrics ( तूने राम रतन धन पाया नहीं भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Ashok Shauq
Music Label-
तूने राम रतन धन पाया नहीं
दुनिया वेदान्तो जोड़ दिया
माया से रिश्ता खूब किया
प्रभु चरणों से रिश्ता तोड़ दिया
तू सोचता है तर जाएगा
मरकर भी चैन ना पायेगा
ये माया नागिन होती है
क्यों सब कुछ इसपे छोड़ दिया
जब मुश्किल घड़ियाँ आएँगी
तेरी चालें चल ना पाएंगी
ये ताम झाम ये खासो आम
किस रस्ते पे खुद को मोड़ दिया
चलते चलते थक जाना है
सब व्यर्थ का ताना बाना है
आपाधापी ने शौक़ यहाँ
कितनो का ही सर फोड़ दिया