Bhajan Name- Nain Lade Khatu Wale Shyam Se Bhajan Lyrics ( नैन लड़े खाटू वाले श्याम से भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Raghuveer Sarathe
Bhajan Singer -Pooja Golhan
Music Lable- Lakhdatar Music&films
ऐ री सखी,
नैन लड़े खाटू वाले श्याम से,
दिल ये लुटा बैठी मैं,
सांवरे सरकार से,
सांवरे सरकार से,
खाटूवाले श्याम से,
दिल ये लुटा बैठी मैं,
सांवरे सरकार से ।।
एक रात श्याम मेरे,
सपने में आये,
ऐसा लगा मुझको,
पास अपने बिठाये,
हंस हंस के बातें कहीं,
हाय रे इतने प्यार से,
दिल ये लुटा बैठी मैं,
सांवरे सरकार से,
सांवरे सरकार से,
खाटूवाले श्याम से,
दिल ये लुटा बैठी मैं,
सांवरे सरकार से ।।
सोच रही थी मैं कभी,
खाटू धाम जाएँ,
हाल ए दिल अपना मेरे,
श्याम को सुनाएँ,
दिल की लगी दिल ही जाने,
जीते जी या हार के,
दिल ये लुटा बैठी मैं,
सांवरे सरकार से,
सांवरे सरकार से,
खाटूवाले श्याम से,
दिल ये लुटा बैठी मैं,
सांवरे सरकार से ।।
देते मेरे खाटू श्याम,
हारे को सहारे,
सुनो ‘रघुवीर’ ज़रा,
बैठो तो किनारे,
मिलजुल के भजन करें,
आओ सुध बिसार के,
दिल ये लुटा बैठी मैं,
सांवरे सरकार से,
सांवरे सरकार से,
खाटूवाले श्याम से,
दिल ये लुटा बैठी मैं,
सांवरे सरकार से ।।
ऐ री सखी,
नैन लड़े खाटू वाले श्याम से,
दिल ये लुटा बैठी मैं,
सांवरे सरकार से,
सांवरे सरकार से,
खाटूवाले श्याम से,
दिल ये लुटा बैठी मैं,
सांवरे सरकार से ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स