Bhajan Name- Shyam Pe Visvas Kar Bhajan Lyrics ( श्याम पे विश्वास कर भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Tinka Soni
Bhajan Singer – Tinka Soni
Music Lable- Lakhdatar Music&films
ना किसी से रख उम्मीदें,
ना किसी से आस कर,
झूठी दुनिया झूठे नाते,
श्याम पे विश्वास कर,
झूठी दुनिया झूठे नाते,
श्याम पे विश्वास कर ।।
इनको पा ले और रिझा ले,
सादगी भरे भाव से,
भाव से जो भी खिला दे,
खा लेंगे बड़े चाव से,
रूठे चाहे जग ये सारा,
तू इन्हे ना निराश कर,
झूठी दुनिया झूठे नाते,
श्याम पे विश्वास कर ।।
सुख में तेरे संग चलेंगे,
दुःख में सब मुख मोड़ेंगे,
दुनिया वाले तेरे बनकर,
तेरा ही दिल तोड़ेंगे,
देते हैं भगवन को धोखा,
बन्दे की ना बात कर,
झूठी दुनिया झूठे नाते,
श्याम पे विश्वास कर ।।
तू है मेरा मैं हूँ तेरा,
श्याम से ये बोल दे,
तू है मेरा मैं हूँ तेरा,
बाबा से ये बोल दे,
भेद अपने मन के सारे,
इनके आगे खोल दे,
इनसे कह दे भाव से प्रभु,
आके मन में वास कर,
झूठी दुनिया झूठे नाते,
श्याम पे विश्वास कर।।
‘टिन्के’ को भी एक भगत ने,
रास्ता था दिखला दिया,
हार गया था जो वो जग से,
बाबा से मिलवा दिया,
श्याम से तुझको जो मिला दे,
ऐसे भगत की तलाश कर,
झूठी दुनिया झूठे नाते,
श्याम पे विश्वास कर ।।
ना किसी से रख उम्मीदें,
ना किसी से आस कर,
झूठी दुनिया झूठे नाते,
श्याम पे विश्वास कर,
झूठी दुनिया झूठे नाते,
श्याम पे विश्वास कर ।।
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स