Bhajan Name- Pyare Mohan Se Jara Naina Ladakar Dekh Le bhajan Lyrics ( प्यारे मोहन से जरा नैना लड़ाकर देख ले भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Surbhi Chaturvedi
Music Label-
प्यारे मोहन से जरा,
नैना लड़ाकर देख ले,
नैना लड़ाकर देख ले,
नैना लड़ाकर देख ले,
सांवरे सरकार को,
दिल में बसा कर देखले,
प्यारें मोहन से जरा,
नैना लड़ाकर देख ले।।
सच्चा साथी है हमारा,
जानता सारा जहान,
काम तेरे आएगा,
काम तेरे आएगा,
अपना बनाकर देखले,
प्यारें मोहन से जरा,
नैना लड़ाकर देख ले।।
जाने ना छोटा बड़ा ना,
जाती का कोई ध्यान है,
प्रेम का भूखा कन्हैया,
प्रेम का भूखा कन्हैया,
अपना बनाकर देखले,
प्यारें मोहन से जरा,
नैना लड़ाकर देख ले।।
गोपियों की छाछ पर,
कुर्बान सर्वस्व कर दिया,
नाचकर छम छम किशन संग,
नाचकर छम छम किशन संग,
संग नचा कर देख ले,
प्यारें मोहन से जरा,
नैना लड़ाकर देख ले।।
प्यारे मोहन से जरा,
नैना लड़ाकर देख ले,
नैना लड़ाकर देख ले,
नैना लड़ाकर देख ले,
सांवरे सरकार को,
दिल में बसा कर देखले,
प्यारें मोहन से जरा,
नैना लड़ाकर देख ले।।