Bhajan Name-Ram Naam Jo gayega bhajan Lyrics ( राम नाम जो गायेगा बैठा मौज उड़ाएगा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Deepak Kaushik
Music Label-
राम नाम जो गायेगा
बैठा मौज उड़ाएगा
इस नाम की ये पहचान है
बनता हर बिगड़ा काम है
हनुमान ने राम नाम गाया
सात समंदर पार वो कर पाया
सीता माँ की खोज खबर लाया
राम नाम से लंका जला आया
भजते हैं राम जपते हैं राम
भजते हैं राम जपते हैं राम
इस नाम की ये पहचान है
बनता हर बिगड़ा काम है
राम नाम जो गायेगा
बैठा मौज उड़ाएगा
माँ शबरी ने राम के गुण गाये
नंगे पैरो राम दौड़े आये
माँ कहकर ह्रदय से लगाए
गुरुदेव के वचन सिद्ध पाए
भजते हैं राम जपते हैं राम
भजते हैं राम जपते हैं राम
इस नाम को जो भी गायेगा
ये नाम ही पार लगाएगा
राम नाम जो गायेगा
बैठा मौज उड़ाएगा
जिसने भी श्री राम नाम गाया
राम प्रभु को साथ में है पाया
दीपक जब भी दर तेरे आया
बिन बोले सब कुछ तुमसे पाया
भजते हैं राम जपते हैं राम
भजते हैं राम जपते हैं राम
इस नाम को जो भी गायेगा
ये नाम ही पार लगाएगा
राम नाम जो गायेगा
बैठा मौज उड़ाएगा