Bhajan Name- Shiv Sankara Shiv Sankara Shiv Sankara bhajan Lyrics ( शिव संकरा शिव संकरा शिव संकरा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Hansraj Raghuwanshi
Bhajan Singer -Hansraj Raghuwanshi
Music Label-
शिव संकरा
शिव महेश्वरा
शशि शेखरा
श्री जटा धरा
दम दम दम के दमके
चम चम चमके चमके
गूंजे गूंजे बादलों में
शिव की पुकार होने दो
जय हो जय हो
भोले शंकर सृष्टि बनकर
सब संभाले हो
बाबा केदार धामी
समय स्वामी
सृष्टि थामे हो
जय हो जय हो भोले शंकर
सृष्टि बनकर
सब संभाले हो
बाबा केदार धामी
समय स्वामी
सृष्टि थामे हो
शकरा शंकरा शंकरा
कुछ छोड़ने से
कुछ मिले पर
कुछ ना कुछ रह जाएगा
चाहे समेटे लाख पर
मिट्टी में सब मिल जाएगा
कुछ छोड़ने से
कुछ मिले पर
कुछ ना कुछ रह जाएगा
चाहे समेटे लाख पर मिट्टी
में सब मिल जाएगा
सब शून्य में मिल जाएगा
शिव नाम बस रह जाएगा
शिव सत्य है
शिव संसार है
शिव रूप है
शिव श्रृंगार है
शिव गीत है
शिव राग है
ग्री हस्त शिव वैराग है
अब जो मिले स्वीकार है
शिव शांति सुख सत्कार है
भटके रे मन कहां जब
शिव यहां सब छूट जाने दो
जय हो जय हो भोले शंकर
सृष्टि वंकर सब संभाले हो
बाबा केदार दामी समय स्वामी
सृष्टि थामे हो
जग झूठा वास्ता है
सांचा तेरा रास्ता है
जग झूठा वास्ता है
सांचा तेरा रास्ता है
धीरे धीरे चल दिए तो
इसमें ही डूब जाने दो
जय हो जय हो भोले शंकर
सृष्टि वंकर सब संभाले हो
बाबा केदार दामी समय स्वामी
सृष्टि थामे हो
जय हो जय हो बोले शंकर
सृष्टि वंकर सब संभाले हो
बाबा केदार धामी
समय स्वामी
सृष्टि थामे हो
जय हो जय हो बोले शंकर
सृष्टि बनकर सब संभाले हो
बाबा केदार दामी समय स्वामी
जय हो जय हो बोले शंकर
सृष्टि वंकर सब संभाले हो
बाबा केदार धामी
समय स्वामी
सृष्टि थामे हो
जय हो जय हो बोले शंकर
सृष्टि बनकर सब संभाले हो
बाबा केदार दामी समय स्वामी
सृष्टि थामे हो
इसे भी पढे और सुने-