Bhajan Name- Suno Shyam Pyare Ye Vinti Hamari bhajan Lyrics ( सुनो श्याम प्यारे ये विनती हमारी भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Swati Mishra
Music Label-
सुनो श्याम प्यारे
ये विनती हमारी
सुनो श्याम प्यारे
ये विनती हमारी
तरसती है अंखियां
दरस को तुम्हारी
कोई रूप लेकर
अब चले आओ
कोई रूप लेकर
अब चले आओ
नहीं तो निकल जाएगी
जान ये हमारी
सुन कृष्ण प्यारे
ये विनतीहमारी
तरसती है अंखिया
दरस को तुम्हारी
हमें भी सुनाओ
वो धुन बांसुरी की
हमें भी लुभाओ जैसे
गोपियां लुभी थी
हमें भी सुनाओ
धुन बासुरी की
हमें भी लुभाओ जैसे
गोपियां लुभी थी
गैया चिरैया सब राह देखी
गैया चिरैया सब राह देखी
कलयुग में कितनी जरूरत तुम्हारी
सुनो कृष्ण प्यारे
ये विनती हमारी
तरसती है अंखिया
दरस को तुम्हारी
फिर से कहीं कोई यशोदा
डाट लगाए
फिर से कहीं कोई लल्ला
माखन चुराए
फिर से कहीं कोई
यशोदा डाट लगाए
फिर से कहीं कोई
लल्ला माखन चुराए
हमें तुम सिखा दो
रिश्ते निभाना
हमें तुम सिखा दो
रिश्ते निभाना
बदलेगी दुनिया को
लीला तुम्हारी
सुनो कृष्ण प्यारे
ये विनती हमारी
तरसती है अंखियां
दरस को तुम्हारी
प्रेम में राधा राधा के कृष्णा
दूर हुए दो प्रेमी
एक हुए ना प्रेम में
राधा राधा के कृष्णा
दूर हुए दो प्रेमी
एक हुए ना प्रेम में
फिर भी दुनिया कहती
राधे कृष्णा
फिर भी दुनिया कहती
राधे कृष्णा
सिखा दो ना हमको
ऐसी पवित्रता तुम्हारी
सुनो श्याम प्यारे
ये विनती हमारी
तरसती है अंखियां
दरस को तुम्हारी
कोई रूप लेकर
अब चले आओ
कोई रूप लेकर
अब चले आओ
नहीं तो निकल जाएगी
जान ये हमारी