तेरा नाम लेके बाबा ये जग छोड़ जाऊंगा भजन लिरिक्स

Bhajan Name- Tera Naam Leke Baba Ye Jag Chhod Jaunga Bhajan Lyrics ( तेरा नाम लेके बाबा ये जग छोड़ जाऊंगा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Kumar Shanu
Bhajan Singer – Kumar Shanu
Music Lable-  Lakhdatar Music&films

तेरा नाम लेके बाबा,
ये जग छोड़ जाऊंगा,
सबके कानों में तेरे,
भजन छोड़ जाऊंगा ।।

तर्ज – इस तरह आशिकी का।

तूने कृपा जो करी है ये बाबा,
भूल कभी ना मैं पाऊं,
सांसो की सरगम पे मैं हरदम,
तेरे भजन गुनगुनाऊँ,
जब तलक है ये दम,
मुझको तेरी कसम,
भावों से तेरे बाबा,
तुझको सजाऊंगा,
सबके कानों में तेरे,
भजन छोड़ जाऊंगा ।।

जब ना रहूँगा इस दुनिया में,
भजनों में तेरे रहूँगा,
हर महफ़िल में प्रेमियों के दिल में,
हमेशा सलामत रहूँगा,
नज़र ना मैं आऊंगा,
तुझे याद आऊंगा,
प्रेमियों की आँखों से मैं,
तुझे देख पाऊंगा,
सबके कानों में तेरे,
भजन छोड़ जाऊंगा ।।

हर एक जनम में तेरी शरण में,
भजनों से तुझको रिझाऊं,
भाव ऐसे गाऊं तेरे दिल को भाऊँ,
प्रेमियों में भक्ति जगाऊँ,
‘शानू’ का वादा है कुछ,
ऐसा करके जाऊँगा,
सबकी जुबां पे तेरा,
नाम छोड़ जाऊँगा,
सबके कानों में तेरे,
भजन छोड़ जाऊंगा ।।

तेरा नाम लेके बाबा,
ये जग छोड़ जाऊंगा,
सबके कानों में तेरे,
भजन छोड़ जाऊंगा ।।

इसे भी पढे और सुने- 

  1. नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
  2. श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
  3. बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
  4. दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
  5. मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
  6. नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
  7. महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
  8. रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
  9. रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
  10. प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
  11. हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
  12. जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
  13. ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
  14. लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
  15. कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
  16. जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
  17. दो पल भजन लीरिक्स
  18. मेरा श्याम है भजन लीरिक्स

 

Welcome to Bhajanlyric.com, your online source for bhajan lyrics. We are helping you connect with your spiritual journey.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

Exit mobile version