Bhajan Name- Tujhe Mane Hai Bharat Sam Bhai bhajan Lyrics ( तुझे माने है भरत सम भाई करे तुझपे भरोसा रघुराई भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Mukesh Bagda
Music Label-
तुझे माने है भरत सम भाई
करे तुझपे भरोसा रघुराई
तेरा ही ऐतबार करते
सीना चीर के तू जग को दिखाए
सीने में सिया राम बसते
सीने में सिया राम बसते
राम का पुजारी है ये
राम का दीवाना है
राम की शरण में ही इसका ठिकाना है
कोई तुझसा नहीं बलशाली
श्री राम जी की करे रखवाली
तेरा ही ऐतबार करते
सीना चीर के तू जग को दिखाए
सीने में सिया राम बसते
सीने में सिया राम बसते
राम के बिना तो इसे कुछ भी न भाता है
राम नहीं पाए माला तोड़ बिखरता है
माँ सीता जी की आँखों का तारा
श्री राम जी का तू है सहारा
तेरा ही ऐतबार करते
सीना चीर के तू जग को दिखाए
सीने में सिया राम बसते
सीने में सिया राम बसते
राम जी की विपदा को पल में मिटाता है
कर न सके जो कोई, कर के दिखाता है
कहे हर्ष, न तेरा कोई सानी
सारे जग में न दूजा बलवानी
तेरा ही ऐतबार करते
सीना चीर के तू जग को दिखाए
सीने में सिया राम बसते
सीने में सिया राम बसते
तुझे माने है भरत सम भाई
करे तुझपे भरोसा रघुराई
तेरा ही ऐतबार करते
सीना चीर के तू जग को दिखाए
सीने में सिया राम बसते
सीने में सिया राम बसते