Bhajan Name- Uche Uche Parvat Par Bhole Sambhu Ka Dera bhajan Lyrics ( ऊँचे ऊँचे पर्वत पर भोले शम्भू का डेरा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Priyamvada Tiwari
Music Label-
ऊँचे ऊँचे पर्वत पर भोले शम्भू का डेरा,
काल बिगाड़ेगा क्या उसका नाम जपे जो तेरा,
बोलो ॐ नमः शिवाय शम्भू ॐ नमः शिवाय,
सबको राह दिखाते शंकर सबको हैं अपनाते,
चाहे राम हो या रावण हो शम्भू सबको भाते,
माथे पे हैं चंद्र बिराजे कंठ में सर्प का डेरा,
काल बिगाड़ेगा क्या उसका नाम जपे जो तेरा,
बोलो ॐ नमः शिवाय शम्भू ॐ नमः शिवाय,
बारह ज्योतिर्लिंगों की है महिमा सबसे न्यारी,
बारह महीने दर्शन करते दुनिया के नर नारी,
मन मंदिर में ओम ही गूंजे ओम का अद्भुत फेरा,
काल बिगाड़ेगा क्या उसका नाम जपे जो तेरा,
बोलो ॐ नमः शिवाय शम्भू ॐ नमः शिवाय,