बाबा करले तू इत्थे भी नजर
भगत कोई रोता होवेगा
आया होगा हार के वो हर डगर
आया होगा हार के वो हर डगर
भगत कोई रोता होवेगा
बाबा करले तू इत्थे भी नजर
भगत कोई रोता होवेगा
तेरी दुनिया में नहीं आता,
बाबा कोई काम है,
कहते है खाटू विच,
मिलता आराम है,
ये ही आस ले आया हूँ तेरे दर,
ये ही आस ले आया हूँ तेरे दर,
भगत कोई रोता होवेगा,
बाबा करले तू इत्थे भी नजर,
भगत कोई रोता होवेगामैं भी हार के आया था बाबा,
कभी तेरे द्वार पे,
सर पे रखा था मेरे,
हाथ तूने प्यार से,
थोड़ी इन पे भी कर दे मेहर,
थोड़ी इन पे भी कर दे मेहर,
भगत कोई रोता होवेगा,
बाबा करले तू इत्थे भी नजर,
भगत कोई रोता होवेगा ॥मेरी बिगड़ी बनाई,
अब इनकी बनानी है,
यूँ ही नहीं बाबा तेरी,
दुनिया दीवानी है,
तुझे लेनी होगी इनकी भी खबर
तुझे लेनी होगी इनकी भी खबर
भगत कोई रोता होवेगा
बाबा करले तू इत्थे भी नजर
भगत कोई रोता होवेगा ॥तेरी पड़ेगी नजर,
दुनिया फेरेगी नजर,
तेरी ही कृपा का बाबा,
होवेगा असर,
गाने लगेगा वो झूम झूम कर,
गाने लगेगा वो झूम झूम कर,
भगत कोई रोता होवेगा,
बाबा करले तू इत्थे भी नजर,
भगत कोई रोता होवेगा ॥
बाबा कोई काम है,
कहते है खाटू विच,
मिलता आराम है,
ये ही आस ले आया हूँ तेरे दर,
ये ही आस ले आया हूँ तेरे दर,
भगत कोई रोता होवेगा,
बाबा करले तू इत्थे भी नजर,
भगत कोई रोता होवेगामैं भी हार के आया था बाबा,
कभी तेरे द्वार पे,
सर पे रखा था मेरे,
हाथ तूने प्यार से,
थोड़ी इन पे भी कर दे मेहर,
थोड़ी इन पे भी कर दे मेहर,
भगत कोई रोता होवेगा,
बाबा करले तू इत्थे भी नजर,
भगत कोई रोता होवेगा ॥मेरी बिगड़ी बनाई,
अब इनकी बनानी है,
यूँ ही नहीं बाबा तेरी,
दुनिया दीवानी है,
तुझे लेनी होगी इनकी भी खबर
तुझे लेनी होगी इनकी भी खबर
भगत कोई रोता होवेगा
बाबा करले तू इत्थे भी नजर
भगत कोई रोता होवेगा ॥तेरी पड़ेगी नजर,
दुनिया फेरेगी नजर,
तेरी ही कृपा का बाबा,
होवेगा असर,
गाने लगेगा वो झूम झूम कर,
गाने लगेगा वो झूम झूम कर,
भगत कोई रोता होवेगा,
बाबा करले तू इत्थे भी नजर,
भगत कोई रोता होवेगा ॥
बाबा करले तू इत्थे भी नजर
भगत कोई रोता होवेगा
आया होगा हार के वो हर डगर,
आया होगा हार के वो हर डगर,
भगत कोई रोता होवेगा,
बाबा करले तू इत्थे भी नजर,
भगत कोई रोता होवेगा ॥
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स