Bhajan Name- Babosa Teri Bhakti Karke bhajan Lyrics ( बाबोसा तेरी भक्ति करके भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Dilip Dilbar
Bhajan Singer – Mamta Upadhaye
Music Lable-
बाबोसा तेरी भक्ति करके
हुई मैं बावरियाँ,
चूरू वाले कब आओगे,
भक्तो की नगरियाँ।।
तर्ज – रामा रामा रटते।
सांझ सवेरे बाबोसा मैं,
तेरी बाट निहारु,
फूल बिछाकर राहो में मैं,
ॐ बाबोसा पुकारु,
दर्शन देकर पावन करदो,
मेरी ये झुपड़ियाँ,
बाबोसा तेरीं भक्ति करके,
हुई मैं बावरियाँ।।
घर में है एक मंदिर प्यारा,
उसमे मूरत तुम्हारी,
मूरत से अब जी नही भरता,
दिखलादो छवि प्यारी,
प्रेम भक्ति से भरदो बाबोसा,
मन की गगरियाँ,
बाबोसा तेरीं भक्ति करके,
हुई मैं बावरियाँ।।
आयेंगे जब बाबोसा मैं,
मन ही मन हर्षाऊँगी,
श्रद्धा भक्ति से में उनके,
चरण शीश नमाउँगी,
उनकी भक्ति में ये दिलबर,
बिते ये उमरियाँ,
बाबोसा तेरीं भक्ति करके,
हुई मैं बावरियाँ।।
बाबोसा तेरी भक्ति कर के,
हुई मैं बावरियाँ,
चूरू वाले कब आओगे,
भक्तो की नगरियाँ।।