Bhajan Name- Dukh Me Khushi Me Sada Ehsaas Ye Hota Hai bhajan Lyrics ( दुःख में ख़ुशी में सदा एहसास ये होता है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Mukesh Bagda
Music Label-
दुःख में ख़ुशी में सदा एहसास ये होता है
वो मुरली वाला ही सदा मेरे साथ होता है
वो खाटू वाला ही सदा मेरे साथ होता है
दुःख में ख़ुशी में सदा
जब भी भरोसा मेरा डोलता है धीरज बँधाये मुझे,
धीरज बँधाये मुझे
जब भी मेरे ये कदम लड़खड़ाते गोद में उठाये मुझे
गोद में उठाये मुझे
क्या से क्या करता है मेरे वास्ते
वो मुरली वाला ही सदा मेरे पास होता है
वो खाटू वाला ही सदा मेरे पास होता है
दुःख में ख़ुशी में सदा
दुःख की हो घडिया या खुशियों की लडिया रहता सदा संग है
रहता सदा संग है
जीवन में मेरे अनेको तरह के इसने भरे रंग हैं,
इसने भरे रंग हैं
क्या से क्या करता है मेरे वास्ते
वो मुरली वाला ही सदा मेरे साथ होता है
वो खाटू वाला ही सदा मेरे साथ होता है
दुःख में ख़ुशी में सदा
इतनी कृपा है कन्हैया की मुझपे खुशियां कदम चूमती
जी भर के मुझपे ये प्यार लुटाता, दुनिया भी अब पूछती
क्या से क्या करता है मेरे वास्ते
वो मुरली वाला ही सदा मेरे साथ होता है
वो खाटू वाला ही सदा मेरे साथ होता है
दुःख में ख़ुशी में सदा