Bhajan Name- Hey Mahadev Pranam Aapke Charno Mai bhajan Lyrics ( हे महादेव प्रणाम आपके चरणों में भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Traditional
Bhajan Singer – Gajendra Pratap Singh, Nikhar Juneja, Ravindra Pratap Singh
Music Label- Swar Spiritual Band
सारे तीर्थ धाम आपके चरणों में,
हे महादेव प्रणाम,
आपके चरणों में,
चरणों में ll
जन्म के दाता मात पिता हैं,
आप कर्म के दाता है,
हर प्राणी के पालन हारे,
आप ही भाग्य विधाता है,
आप ही भाग्य विधाता है,
दुखिया मन को रोगी तन को,
मिलता है आराम,
आपके चरणों में,
हे महादेव प्रणाम,
आपके चरणों में चरणों में,
सारे तीर्थ धाम आपके चरणों में,
हे महादेव प्रणाम,
आपके चरणों में,
चरणों में ll
निर्बल को बलवान बना दो,
मूर्ख को गुणवान प्रभु,
निर्मम को दयावान बना दो,
निर्धन को धनवान प्रभु,
निर्धन को धनवान प्रभु,
हे महादानी हे महाज्ञानी,
रहूं मैं सुबह हो शाम,
आपके चरणों में,
हे महादेव प्रणाम,
आपके चरणों में चरणों में,
सारे तीर्थ धाम आपके चरणों में,
हे महादेव प्रणाम,
आपके चरणों में,
चरणों में ll