Bhajan Name- Ho Nandi Nath Re Ho Nandi Nath Re bhajan Lyrics ( हो नन्दी नाथ रे हो नन्दी नाथ रे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Nikunj Prem
Music Label-
मेरे भोले तक पहुंचा दे दिल की बात रे,
हो नन्दी नाथ रे हो नन्दी नाथ रे ,
तुम रहते हर पल मेरे शिव के साथ रे,
हो नन्दी नाथ रे हो नन्दी नाथ रे ,
शिव शंकर को तेरी सवारी लागे है बड़ी प्यारी ,
तुझपे बैठ कर शिव की झांकी लगती है मनुहारी,
मुझको भी ले चल अपने साथ रे ,
हो नन्दी नाथ रे ,
शिव के गणो में नाम तुम्हारा सबसे पहले आता,
संग तुम्हारा मेरे शिव को खूब ही है भाता ,
शिव को पकड़ा दे मेरा हाथ रे ,
हो नन्दी नाथ रे,
माँ गौरी की सेवा में तुम तत्पर नज़र हो आते,
जहाँ भी बोले शिव मेरे तुम झटपट हो ले जाते,
मुझको है जाना शिव बारात रे ,
हो नन्दी नाथ रे ,