Bhajan Name- Jab Tak Sase Chalegi Bhajan Lyrics ( जब तक सांसे चलेगी भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Niranjan Singh Tanwar
Music Lable-
जब तक सांसे चलेगी
खाटू आऊंगा श्याम,
तेरे बिना एक पल कहीं,
मुझे ना आराम।।
मेरी साँसों में तू है बसा,
तेरे दर्शन का मुझको नशा,
मेरे मन की ऐसी लगन,
तेरे भजनो में रहूं मगन,
जब तक साँसें चलेगी,
खाटू आऊंगा श्याम,
तेरे बिना एक पल कहीं,
मुझे ना आराम।।
तुझसे पायी है हर एक ख़ुशी,
वर्ना रहता ये प्रेमी दुखी,
जबसे पाया तेरा साथ है,
मिल गई हर ये सौगात है,
जब तक साँसें चलेगी,
खाटू आऊंगा श्याम,
तेरे बिना एक पल कहीं,
मुझे ना आराम।।
अब ना कोई है चिंता फिकर,
संग तू चलता है हर एक डगर,
दर्शन मिले जो ‘अवि’ को हे श्याम,
तू ही कन्हैया तू मेरा राम,
जब तक साँसें चलेगी,
खाटू आऊंगा श्याम,
तेरे बिना एक पल कहीं,
मुझे ना आराम।।
जब तक सांसे चलेगी,
खाटू आऊंगा श्याम,
तेरे बिना एक पल कहीं,
मुझे ना आराम।।
इसे भी पढे और सुने-