Bhajan Name- Jo Bhi Ram Ke Dar Pe Aayega bhajan Lyrics ( जो भी राम के दर पे आएगा वो राम का हो जायेगा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Shashwat Jain
Music Label-
जो भी राम के दर पे आएगा
वो राम का हो जायेगा
कैसे तेरी सजाऊँ नगरिया राम जब तुम आओगे
हनुमत जैसे अपने चरण में मुझको भी अपनाओगे
मैं आया हूँ रंग लाया हूँ खेलूंगा मैं होली
झूम झूम के रंग लगाऊं राम का मैं जोगी
सजी हैं गलियां फूलों सी सावन के झूलो सी
अमृत बरसे रसपान करे हम तेरे नाम के
मनभावन तुम प्यारे तुम्हारे रंग में रंग गए सारे
तुमसे लागी लगन अब जाएँ कहाँ
प्यासे हैं नैना मेरे दर्शन को कबसे तेरे, भर दो खाली झोली
नाचें गायें भक्ति में तेरी हम हैं तेरे जोगी