Bhajan Name- Khatu Ki Nagari Me Baitha bhajan Lyrics ( खाटू की नगरी में बैठा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Monika Sharma
Bhajan Singer – Monika Sharma
Music Lable-
खाटू की नगरी में बैठा
देव धणी मतवाला,
मोरछड़ी से खोल रहा वो,
मोरछड़ी से खोल रहा वो,
बंद किस्मत का ताला,
खाटु की नगरी में बैठा।।
कलयुग का अवतारी,
माता अहिलवती का लाला,
तेरे संग भी नाचेगा वो,
तेरे संग भी नाचेगा वो,
जग को नचाने वाला,
खाटु की नगरी में बैठा।।
मैं तो इतना जानू मेरा,
श्याम से गहरा नाता,
श्याम ही मेरा ईष्ट देव है,
श्याम ही मेरा ईष्ट देव है,
श्याम ही भाग्य विधाता,
खाटु की नगरी में बैठा।।
श्याम रंग में जबसे मेरे,
बाबा ने रंग डाला,
‘मोनिका’ तेरे भजनो से,
‘मोनिका’ तेरे भजनो से,
मुस्काये मुरलीवाला,
खाटु की नगरी में बैठा।।
खाटू की नगरी में बैठा,
देव धणी मतवाला,
मोरछड़ी से खोल रहा वो,
मोरछड़ी से खोल रहा वो,
बंद किस्मत का ताला,
खाटु की नगरी में बैठा।।