Bhajan Name- Khatuwale Ye Kaisa Kamaal kar diya bhajan Lyrics ( खाटू वाले ये कैसा कमाल कर दिया भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Manish Madhur
Bhajan Singer – Manish Madhur
Music Label- Lakhdatar Music&films
खाटू वाले ये कैसा कमाल कर दिया,
लीले वाले ये कैसा कमाल कर दिया,
हमने दामन दामन,
हमने दामन .. हमने दामन
हमने दामन कहा था,
तूने घर ही भर दिया,
हां तुमने घर ही भर दिया
हमने दामन .. हमने दामन
हमने दामन कहा था,
तूने घर ही भर दिया II
सेठों का सेठ है,
तेरी क्या बात है,
हर भिखारी के बदले,
तू औकात है,
बदले औकात है, बदले औकात है,
बक्श डाले श्याम..
बक्श डाले मेरे श्याम..
बखश डाले गुनाह जब,
झुका ये सिर दिया,
हमने दामन .. हमने दामन
हमने दामन कहा था,
तूने घर ही भर दिया II
हारे का ये सहारा,
महादानी है,
शीश के दानी तेरी,
ये अमर कहानी है,
तेरी ये अमर कहानी है,
तेरी ये अमर कहानी है,
मांगा भगवान श्याम..
मांगा भगवान मेरे श्याम..
मांगा भगवान ने दान,
तो सिर ही दे दिया,
हमने दामन .. हमने दामन
हमने दामन कहा था,
तूने घर ही भर दिया II
धूल ही धूल थी बस मेरे चेहरे पर,
आईना साफ करता रहा उम्र भर,
रहा उम्र भर करता रहा उम्र भर,
मेरी मैं को श्याम,
मेरी मैं को मेरी श्याम,
मेरी मैं को मिटा के,
मधुर ही कर दिया,
हमने दामन .. हमने दामन
हमने दामन कहा था,
तूने घर ही भर दिया II