Bhajan Name- Khushkismat Hu Mai Har Baar Mera Rakhta Khayal Bhajan Lyrics ( खुशकिस्मत हूँ मैं हर बार बाबा मेरा रखता खयाल भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Pramod Sharma
Music Lable-
खुशकिस्मत हूँ मैं हर बार
बाबा मेरा रखता खयाल
श्याम किरपा से,
श्याम परिवार मिला,
अब मेरी पहचान,
मेरा बाबा श्याम।।
तू ही सहारा तू ही किनारा,
तू ही आसरा मेरा,
सारी दुनियां ने जब दुत्कारा,
तुने आके उबारा,
बागबां की महर से,
ये गुलशन खिला,
अब मेरी पहचान,
मेरा बाबा श्याम।।
संग मेरे चलता संग मेरे रहता,
हर पल साथ निभाता,
श्याम ही मेरी लाज बचाता,
मुझ पर प्यार लुटाता,
अब तो जीवन में मेरे,
ना कोई गिला,
अब मेरी पहचान,
मेरा बाबा श्याम।।
दर्शन पाऊं महिमा गाऊं,
द्वार सजाऊं बाबा,
तेरे चरणों में ज्योत जगाऊं,
खूब रिझाऊं बाबा,
‘प्रेम’ भजनों का,
चलता रहे सिलसिला,
अब मेरी पहचान,
मेरा बाबा श्याम।।
खुशकिस्मत हूँ मैं हर बार,
बाबा मेरा रखता खयाल,
श्याम किरपा से,
श्याम परिवार मिला,
अब मेरी पहचान,
मेरा बाबा श्याम।।
इसे भी पढे और सुने-