Bhajan Name- Mai Jabse Juda Hu Chaukhat Se Teri bhajan Lyrics ( मैं जबसे जुड़ा हूँ चौखट से तेरी भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Shivam Sharma
Music Lable-
मैं जबसे जुड़ा हूँ चौखट से तेरी
ये दुनिया मुझे श्याम भाती नहीं है,
तुम्हे पाके जाना ये मैंने कन्हैया,
सिवा आपके कोई साथी नहीं है,
मैं जबसे जुड़ा हूं चौखट से तेरी,
ये दुनिया मुझे श्याम भाती नहीं है।।
अँधेरी राहों में चलता रहा मैं,
मुझे मंज़िलों की खबर ही कहाँ थी,
जिस रस्ते पर मिलन हो हमारा,
मालूम मुझको वो डगर ही कहाँ थी,
थामी जो तूने मेरी कलाई,
फिकर रास्तों की सताती नहीं है,
तुम्हे पाके जाना ये मैंने कन्हैया,
सिवा आपके कोई साथी नहीं है,
मैं जबसे जुड़ा हूं चौखट से तेरी,
ये दुनिया मुझे श्याम भाती नहीं है।।
कैसे चलाता जीवन का बेडा,
पतवार मोहन ये टूटी हुई थी,
सर पे खड़ा था बादल गमों का,
हिम्मत की डोरी ये छूटी हुई थी,
संभाली जो तूने ये नैया कन्हैया,
भंवर ज़िन्दगी की डराती नहीं है,
तुम्हे पाके जाना ये मैंने कन्हैया,
सिवा आपके कोई साथी नहीं है,
मैं जबसे जुड़ा हूं चौखट से तेरी,
ये दुनिया मुझे श्याम भाती नहीं है।।
खा खा के ठोकर ज़माने की मैंने,
कदमों में तेरे ये सर को झुकाया,
अपनी शरण में लिया जो ‘तरुण’ को,
जीने का असली मज़ा श्याम आया,
तुमने निभाई वो प्रीत कन्हैया,
किसी से निभाई ये जाती नहीं है,
तुम्हे पाके जाना ये मैंने कन्हैया,
सिवा आपके कोई साथी नहीं है,
मैं जबसे जुड़ा हूं चौखट से तेरी,
ये दुनिया मुझे श्याम भाती नहीं है।।
मैं जबसे जुड़ा हूँ चौखट से तेरी,
ये दुनिया मुझे श्याम भाती नहीं है,
तुम्हे पाके जाना ये मैंने कन्हैया,
सिवा आपके कोई साथी नहीं है,
मैं जबसे जुड़ा हूं चौखट से तेरी,
ये दुनिया मुझे श्याम भाती नहीं है।।