Bhajan Name- Mere Girdhar Tu He Sahara Hai Bhajan Lyrics ( मेरे गिरधर तू ही सहारा है मेरी नैय्या का तु किनारा है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer –
Music Lable-
मेरे गिरधर तू ही सहारा है,
मेरी नैय्या का तु किनारा है ।।
तर्ज- एक मुलाकात जरूरी है सनम
मेरी आँखों में तू मेरे ख्वाबो में तू,
मेरे दिल की धड़कन में है तू ही तू,
दीवाने तेरे प्यार में बड़ा ही बुरा हाल है,
ना होश ना ख्याल है,
मेरी नैय्या का तु किनारा है ।।
मेरी आखो मे जले तेरे ख्वाबो के दिये,
कितनी बेचेन हु मै श्याम से मिलने के लिये,
मेरे प्यारे कान्हा तु जो एकबार मिले,
चेन आ जाये मुझे जो तेरा दीदार मीले,
मसीहा मेरे दुआ दे मुझे,
करु मे क्या बता दे मुझे,
दिवाने तेरी चाह मे बड़ा हि बुरा हाल है,
खड़ी हूँ तेरी राह मे ना होश ना ख्याल है,
मेरी नैय्या का तु किनारा है ।।
आई अरदास लेकर,
मन मे विश्वास लेकर,
झोली भर दे तु मेरी,
आई हु आस लेकर,
दिवाने तेरी चाह मे बड़ा हि बुरा हाल है,
खड़ी हूँ तेरी राह मे ना होश ना ख्याल है,
मेरी नैय्या का तु किनारा है ।।
मेरे गिरधर तू ही सहारा है,
मेरी नैय्या का तु किनारा है ।।