Bhajan Name-Mere Khatu wale Shyam Baba Teri Mahima Apaar Bhajan Lyrics ( मेरे खाटू वाले श्याम बाबा तेरी महिमा अपार भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Nidhi Mantri
Music Label-
मेरे खाटू वाले श्याम,
बाबा तेरी महिमा अपार,
मेरा कर दिया बेड़ा पार,
जय जय खाटू वाले श्याम।।
मै आई दर पे तेरे,
तूने है भाग सवारे,
सुध बुध मैंने बिसराई,
जब से तेरे द्वारे आई,
मेरा कर दिया बेड़ा पार,
जय जय खाटू वाले श्याम।।
खाटू में आकर देखो,
सब चिंता दूर हो जाए,
मेरे श्याम धणी है दाता,
सबके बिगड़े काम बनता,
मेरा कर दिया बेड़ा पार,
जय जय खाटू वाले श्याम।।
रिंगस से खाटू बाबा,
तेरी पैदल यात्रा होती,
‘निधि’ की तुमने बाबा,
हर कामना पूरी कर दी,
मेरा कर दिया बेड़ा पार,
जय जय खाटू वाले श्याम।।
मेरे खाटू वाले श्याम,
बाबा तेरी महिमा अपार,
मेरा कर दिया बेड़ा पार,
जय जय खाटू वाले श्याम।।
https://youtu.be/bl4CRmJE9Dc
इसे भी पढे और सुने-