Na Badla Tha Na Badla Hai Na Badlega Shyam mera
ना बदला था
ना बदला है
ना बदलेगा
श्याम मेरा
यही है धाम सच्चा जो
यही है धाम सच्चा जो
करेगा फैसला तेरा
ना बदला था
ना बदला है
ना बदलेगा
श्याम मेरा
जो तुझको आज न देखे
वो तुझको कल निहारेंगे
जो तुझको आज न देखे
वो तुझको कल निहारेंगे |
जो नजरे भी मिलाते न
वो कल नजरे उतारेंगे
चरण बस श्याम के पूजे
सफल जीवन ये हो तेरा
यही है धाम सच्चा जो
यही है धाम सच्चा जो
करेगा फैसला तेरा
ना बदला था
ना बदला है
ना बदलेगा
श्याम मेरा
इसे भी पढे और सुने-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स