Bhajan Name- Radhe Radhe Kaho Krishna Krishna Kaho bhajan Lyrics ( राधे राधे कहो कृष्णा कृष्णा कहो भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Sunny Hari
Music Label-
राधे राधे कहो
कृष्णा कृष्णा कहो
प्यार का दीप इस
दिल में जल जायेगा
राधे राधे कहो
प्यार दोनों से दोनों
ही करते रहे
प्यार से प्यार हर
रोज़ मिलने लगे
प्यार राधा किशन
की तरह तुम करो
प्यार का फूल पत्थर
पे खिल जाएगा
राधे राधे कहो
प्यार इश्वर का एक
दूसरा रूप है
प्यार ही छाँव है
प्यार ही धुप है
प्यार से प्यार की
करले पूजा ज़रा
मोम की तरह ये
दिल पिघल जाएगा
राधे राधे कहो