Bhajan Name- Tu Sunle O Shri Radhe Mujhe Vindavan Aana Hai bhajan Lyrics ( तू सुनले ओ श्री राधे मुझे वृन्दावन आना है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Manisha Kashyap
Music Label-
तू सुनले ओ श्री राधे
मुझे वृन्दावन आना है
जो दिल में दर्द है इतना
वो तुमको खुद सुनाना है
मेरे आंसू बता देंगे
मेरी तड़पन मेरी राधे
मैं डूबी प्रेम में तेरे
मैं तेरी हूँ मेरी राधे
तू चरणों में ही रख लेना
bhajanlyric.com
नहीं अब दूर जाना है
तू सुनले ओ श्री राधे
मुझे वृन्दावन आना है
जो दिल में दर्द है इतना
वो तुमको खुद सुनाना है
तेरा मुखड़ा निहारूंगी
तेरे में खो ही जाउंगी
रटूँगी राधे श्यामा मैं
जब तेरे द्वार आउंगी
बुला लो ना मुझे जल्दी
ये पागल तेरी दीवानी है
तू सुनले ओ श्री राधे
मुझे वृन्दावन आना है
जो दिल में दर्द है इतना
वो तुमको खुद सुनाना है
मैं पापी हूँ बहुत ज़्यादा
मेरे तू पाप हर लेना
करू सेवा सदा तेरी
यही वरदान मुझे देना
मैं दुनिया की सताई हूँ
मुझे तेरा नाम पाना है
तू सुनले ओ श्री राधे
मुझे वृन्दावन आना है
जो दिल में दर्द है इतना
वो तुमको खुद सुनाना है