Bhajan Name- Ram Darshan Ko Banarshi Baba Aaye Hai bhajan Lyrics ( राम दर्शन को बनारसी बाबा आये हैं भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Kanchan Dwivedi
Music Label-
राम दर्शन को बनारसी बाबा आये हैं,
बाबा आये हैं बनारसी बाबा आये हैं ,
शिव शिव बोलो शिव शिव शिव …२
त्रेता में आये राम शिव छोड़ के आये धाम,
फिर सजने लगा हैं गाँव गाओ सब जय श्री राम,
अयोध्या रक्षण को योगी संत पठाये हैं,
बाबा आये हैं बनारसी बाबा आये हैं ,
शिव शिव बोलो शिव शिव शिव ..२
निज प्रगटे थे बाबा बिहारी गाते थे काबा,
दिखत ज्ञानव्यापी में छा गए बाबा ही बाबा,
कंचन दर्शन को पलकें बिछाए हैं ,
बाबा आये हैं बनारसी बाबा आये हैं,
शिव शिव बोलो शिव शिव शिव ..२