Bhajan Name- Shyam Pyare O Shyam Pyare bhajan Lyrics ( श्याम प्यारे ओ श्याम प्यारें भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer – Lalit Verma
Music Lable-
श्याम प्यारे
ओ श्याम प्यारें
दीनों के नाथ हो तुम,
दीनों के नाथ हो तुम,
श्याम तुम हमारे,
श्याम प्यारें,
ओ श्याम प्यारें।।
तर्ज – जाने वाले ओ जाने वाले।
तूने दिया है सहारा,
सबको लाखों में,
मुझे ना बहलाओ यूंही,
मीठी मीठी बातों में,
दुखिया गरीब झोली,
दुखियां गरीब झोली,
द्वारे पसारे,
श्याम प्यारें,
ओ श्याम प्यारें।।
यूँ ही लिखा नहीं,
द्वारा तेरा सांवरे,
हारे का सहारा मेरा,
खाटू वाला सांवरे,
बार बार नाम तेरा,
बार बार नाम तेरा,
लेके पुकारे,
श्याम प्यारें,
ओ श्याम प्यारें।।
तेरे दर पे आके,
मेरे सांवरे,
झोली सबकी भर देता,
खाटू वाला सांवरे,
‘ललित’ दर्श तेरा,
‘ललित’ दर्श तेरा,
रस्ता निहारे,
श्याम प्यारें,
ओ श्याम प्यारें।।
श्याम प्यारे,
ओ श्याम प्यारें,
दीनों के नाथ हो तुम,
दीनों के नाथ हो तुम,
श्याम तुम हमारे,
श्याम प्यारें,
ओ श्याम प्यारें।।