Bhajan Name- Sun Lena Re Baba Sabki Lyrics ( सुन लेना रे बाबा सबकी अबकी बार जो आएंगे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Prakash Rajpoot
Bhajan Singer – Kinshuk Ladla
Music Lable-
रिंंगस से निशान उठा के,
मस्ती में तूफान मचाके,
पैदल खाटू आएंगे,
सुन लेना रे बाबा सबकी,
अबकी बार जो आएंगे ।।
यूं तो तू सुनता है सबकी,
जिसने लगा दी दर पर अर्जी,
हम भी भाग्य आजमाएंगे,
सुन लेना रे बाबा सब की,
अबकी बार जो आएंगे ।।
छोटे-छोटे बच्चे नाचे,
जोश जवानों का देख तू आके,
बूढ़े भी थक ना पाएंगे,
सुन लेना रे बाबा सब की,
अबकी बार जो आएंगे ।।
बोले किंशुक सुनो रे साथी,
बाबा दूल्हा हम बाराती,
प्रकाश सेहरा सजाएंगे,
सुन लेना रे बाबा सब की,
अबकी बार जो आएंगे ।।
रिंंगस से निशान उठा के,
मस्ती में तूफान मचाके,
पैदल खाटू आएंगे,
सुन लेना रे बाबा सबकी,
अबकी बार जो आएंगे ।।
इसे भी पढे और सुने-
-
-
-
- नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
- श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
- बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
- दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
- मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
- नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
- महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
- रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
- प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
- हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
- जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
- ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
- लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
- कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
- जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
- दो पल भजन लीरिक्स
- मेरा श्याम है भजन लीरिक्स
-
-