Bhajan Name- Tu Hi Hamara Ek Sahara bhajan Lyrics ( तू ही हमारा एक सहारा भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Swati Nirkhi
Bhajan Singer – Swati Nirkhi
Music Label-
तू ही हमारा एक सहारा
तू ही है नैया मेरी तू ही किनारा।।
तर्ज – सागर किनारे।
देखूं तुम्हे तो चैन आए,
तेरे बिन हमको कुछ ना भाए,
हरपल जुबा ये मेरी नाम तेरा गाए,
तुमसे ही चलता मेरा गुजारा,
तू ही है नैया मेरी तू ही किनारा।।
सागर है तू तेरे साथ बहेंगे,
तू है मेरा तेरे होके रहेंगे,
साँचा है तू ही ये हरदम कहेंगे,
तुमपे ही तन मन जीवन ये हारा,
तू ही है नैया मेरी तू ही किनारा।।
तू ही हमारा एक सहारा,
तू ही है नैया मेरी तू ही किनारा।।
इसे भी पढे और सुने-