इस मंदिर में जीवित है भगवान की प्रतिमा

इस मंदिर में जीवित है भगवान की प्रतिमा –

इस मंदिर में जीवित है भगवान की प्रतिमा | एक ऐसा मंदिर जो अपने आप में एक कल्पना है या यूं कहे कल्पना से परे है | इस मंदिर का नाम है मल्लूर लक्ष्मी नरसिंह मंदिर जो तेलंगाना के एक शहर वारंगल शहर के मध्य एक गाँव में स्थित है | इस मंदिर में भगवान विष्णु जी नरसिंह के अवतार में विराजमान है, जो इस पूरे संसार में एक मात्र प्रतिमा है | मल्लूर लक्ष्मी नरसिंह मंदिर क्षेत्र की समृद्धि संस्कृतिक और धार्मिक विरासत का एक शानदार उदाहरण है | यह मंदिर इस क्षेत्र के सबसे प्रतिस्थित और प्रसिद्ध मंदिरों में से एक है, और पूरे भारत से पर्यटकों को आकर्षित करता है |

भगवान विष्णु के अवतार भगवान नरसिंह को समर्पित यह मंदिर अपनी आकर्षक वास्तुकला, जटिल नक्काशी और सुंदर मूर्तियों के लिए काफी प्रसिद्ध माना है | ये जो मंदिर है ये एक पहाड़ी पर बना है और जिसके कारण से यहाँ आने वाले श्रद्धालुओ को मुख्य मंदिर तक पहुँचने के लिए सीढ़ियों चढ़कर आना पड़ता है | जिसे भगत और भगवान के बीच प्रेम का प्रतीक माना जाता है इलसिए यहाँ आने वाले समस्त भक्त इस यात्रा को बड़े श्रद्धा और सम्मान के साथ चड़ते है |

मंदिर का रहस्य-

इस मंदिर में विराजित भगवान लक्ष्मी नरसिंह के बारे बताया जाता है कि मंदिर में विराजित मल्लूर लक्ष्मी नरसिंह भगवान जी का विग्रह 4000 साल से भी ज्यादा पुराना है और इस मंदिर सबसे ज्यादा रहस्यमई बात जिसे जान कर आप भी सोचने पर मजबूर हो जाएंगे वो ये है कि इस मंदिर में विराजित विग्रह कठोर होने की जगह ये मूर्ति स्किन की तरह एकदम मुलायम है, जिसके बारे में बताया जाता है कि जब कभी पुजारी जी इस मंदिर पर फूल रखते है तो फूल मूर्ति के अंदर समाहित हो जाता है | बताया जाता है कि इस मूर्ति पर जोर दिया जाता है तो उस स्थान से खून निकलने लगता है, जो अपने आप में ही एक रहस्य है | यही नहीं यहाँ के पुजारी ये भी बताते है कि मूर्ति के पास जाने पर आप को मूर्ति के सांस लेने का एहसास भी होता है और मल्लूर लक्ष्मी नरसिंह भगवान के मूर्ति के एक हिस्से से खून निकलता ही रहता है जिसको रोकने के लिए भगवान मल्लूर लक्ष्मी नरसिंह के उस स्थान पर चंदन का लेप लगाया जाता है |

ये मंदिर किसी आशीर्वाद की तरह है जहां भगवान खुद यहाँ विराजित होने का देते है सबूत | ऐसी कृपया और प्रभु के आशीर्वाद के लिए प्रभु के चरणों में कोटि कोटि प्रणाम | यदि आप को भी भगवान मल्लूर लक्ष्मी नरसिंह के बारे में जान का अच्छा लगा हो कमेन्ट जरूर करे और अपने दोस्तों, रिश्तेदारो के साथ अवश्य से शेयर करे और उन्हे भी भगवान मल्लूर लक्ष्मी नरसिंह मंदिर के बारे में जानने का अवसर दे | ऐसी और रहस्यमई कथाओ का आनंद लेने के लिए हमारे वेबसाइट पर विजिट करे – Bhajanlyric.com

 || जय श्री श्याम ||

इसे भी पढे- 

1.भोलेनाथ का बटुक भैरव मंदिर जहाँ भोग में चढ़ता है मटन करी, चिकन करी, मछली करी
2.मुस्लिम के मजार के पास क्यों रुक जाती है भगवान जगन्नाथ की रथ यात्रा
3.उत्तराखंड की रूपकुंड (Roopkund) झील, के नीचे दबी मौत का रहस्य
4.शमी पत्र एवं मन्दार क्यूँ है पूज्यनीय ?
5.
बांके बिहारी जी के चमत्कार
6.वृन्दावन से पुरी भगवान खुद चलकर आये इस भक्त के लिए गवाही देने
7.भगवान तो भक्त के ह्रदय का भाव ही देखते हैं “भाव” (God sees only the emotion of a devotee’s heart )
8.दुनिया का सबसे भूतिया रेलवे स्टेशन, स्टेशन मास्टर को खा गई चुड़ैल ( the most haunted railway station in the world )
9.एक भक्त के सच्चे भाव ( वृंदावन की चींटिया ) सच्ची घटना

Welcome to Bhajanlyric.com, your online source for bhajan lyrics. We are helping you connect with your spiritual journey.

Leave a Reply

Exit mobile version