कन्हैया झूले पलना नित हौले झोटा दीजो भजन लिरिक्स

Bhajan Name-  Kanhaiya Jhule Palna Nit Haule Jhota Deejo Lyrics ( कन्हैया झूले पलना नित हौले झोटा दीजो भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Traditional
Bhajan Singer – Shami
Music Lable- Lakhdatar Music&films

कन्हैया झूले पलना,
नित हौले झोटा दीजो,
नित हौले झोटा दीजो,
नित हौले झोटा दीजो,
मेरो लाला झूले पलना,
नित हौले झोटा दीजो ।।

देखे – यशोदा जायो ललना।

मथुरा में याने जनम लियो है,
मथुरा में याने जनम लियो है,
गोकुल में झूले पलना,
नित हौले झोटा दीजो,
मेरो लाला झूले पलना,
नित हौले झोटा दीजो ।।

काहे को याको बण्यो है पालनो,
काहे को याको बण्यो है पालनो,
काहे के लागे फुँदना,
नित हौले झोटा दीजो,
मेरो लाला झूले पलना,
नित हौले झोटा दीजो ।।

रतन जड़ित जाको बण्यो है पालनो,
रतन जड़ित जाको बण्यो है पालनो,
रेशम के लागे फुँदना,
नित हौले झोटा दीजो,
मेरो लाला झूले पलना,
नित हौले झोटा दीजो ।।

चन्द्रसखी भज बाल कृष्ण छवि,
चन्द्रसखी भज बाल कृष्ण छवि,
चिर जीवे प्यारो ललना,
नित हौले झोटा दीजो,
मेरो लाला झूले पलना,
नित हौले झोटा दीजो ।।

कन्हैया झूले पलना,
नित हौले झोटा दीजो,
नित हौले झोटा दीजो,
नित हौले झोटा दीजो,
मेरो लाला झूले पलना,
नित हौले झोटा दीजो ।।

इसे भी पढे और सुने- 

        1. नज़रे मिला के मुझसे ऐ श्याम मुस्कुरा दो लिरिक्स
        2. श्याम सरकार निराली भजन लिरिक्स
        3. बाबा के सेवक भजन लिरिक्स
        4. दया थोड़ी सी कर दो न भजन लीरिक्स
        5. मुझे खाटू बुला लीजिये भजन लीरिक्स
        6. नारायण मिल जाएगा भजन लीरिक्स
        7. महरबानी आपकी भजन लीरिक्स
        8. रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स
        9. रोती हुई आँखों को मेरे श्याम हसाते है भजन लीरिक्स-2.0
        10. प्यार मिला है रे बहुत प्यार मिला है भजन लीरिक्स
        11. हम आपके बच्चे हैं हमें प्यार करो श्याम भजन लीरिक्स
        12. जी भर नचा ले हमको तेरे दरबार में भजन लीरिक्स
        13. ले लो शरण कन्हैया दुनिया से हम हैं हारे भजन लीरिक्स
        14. लागी लागी है लगन म्हणे श्याम नाम की भजन लीरिक्स
        15. कन्हैया मेरी लाज रखना भजन लीरिक्स
        16. जबसे पाया है कन्हैया आपका ये दर भजन लीरिक्स
        17. दो पल भजन लीरिक्स
        18. मेरा श्याम है भजन लीरिक्स

Welcome to Bhajanlyric.com, your online source for bhajan lyrics. We are helping you connect with your spiritual journey.

Leave a Reply

You cannot copy content of this page

Exit mobile version