Bhajan Name- Khatu Ka Raja Ek Taraf bhajan Lyrics ( खाटू का राजा एक तरफ भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Raj Pareek
Music Label-
खाटू का राजा एक तरफ,
सब सहारे एक तरफ है,
ये सहारा एक तरफ,
सारे राजा एक तरफ है,
खाटु का राजा एक तरफ।।
डर नहीं मुझको किसी भी,
सरफिरे तूफान का,
सारी बलाएं एक तरफ है,
तेरी दुआएं एक तरफ,
सारे राजा एक तरफ है,
खाटु का राजा एक तरफ।।
लेना देना क्या है तुमसे,
तुम तो दिल की धड़कन हो,
सारी माया एक तरफ,
तेरा साया एक तरफ है,
सारे राजा एक तरफ है,
खाटु का राजा एक तरफ।।
सब सहारे एक तरफ है,
ये सहारा एक तरफ,
सारे राजा एक तरफ है,
खाटू का राजा एक तरफ।।