Bhajan Name- Mere Shyam Mujhko Bhula To Na Doge bhajan Lyrics ( मेरे श्याम मुझको भुला तो ना दोगे भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric – Deenu Indoriya
Bhajan Singer – Deenu Indoriya
Music Lable-
मेरे श्याम मुझको
भुला तो ना दोगे,
कहीं मुझसे दामन,
छुड़ा तो ना लोगे,
मेरे श्याम मुझकों,
भुला तो ना दोगे।।
तर्ज – मेरे प्यार को तुम।
चरणों का पुजारी हूँ,
चरणों में जगह देना,
तेरे दर पे आया हूँ,
मुझको अपना लेना,
पागल समझकर,
भुला तो ना दोगे,
मेरे श्याम मुझकों,
भुला तो ना दोगे।।
एक तेरा सहारा है,
कोई ना हमारा है,
इस झूठी दुनिया में,
तू ही तो सहारा है,
दामन थमा के,
छुड़ा तो ना लोगे,
मेरे श्याम मुझकों,
भुला तो ना दोगे।।
‘इन्दोरिया दिनु’ को,
भव पार लगा कान्हा,
‘सुरजीत त्रिवेदी’ को,
बाबा अपना लेना,
टूटी कश्ती किनारे,
लगा ही तो दोगे,
मेरे श्याम मुझकों,
भुला तो ना दोगे।।
मेरे श्याम मुझको,
भुला तो ना दोगे,
कहीं मुझसे दामन,
छुड़ा तो ना लोगे,
मेरे श्याम मुझकों,
भुला तो ना दोगे।।