Bhajan Name- Mere Ram Ki Dhum Machi Hai bhajan Lyrics ( मेरे राम की धूम मची है मेरे राम की जीत हुई है भजन लिरिक्स )
Bhajan Lyric –
Bhajan Singer -Dheeraj Vairagade
Music Label-
बच्चा बच्चा गाने लगा है सारे हिन्दुस्तान में
ये भगवा लहराने लगा है देखो सारे जहान में
मेरे राम की धूम मची है मेरे राम की जीत हुई है
बजरंगी के हम दीवाने करो ना हम पर शंका
राम नाम का बजने लगा है घर घर में अब डंका
धर्म सनातन का जलवा है धरती आसमान में
ये भगवा लहराने लगा है देखो सारे जहान में
मेरे राम की धूम मची है मेरे राम की जीत हुई है
किसी की हिम्मत है जो हमको किसी बात पर रोके
देश हमारा राम हमारे ना देंगे हम मौके
राम विरोधी जितने भी हैं रखेंगे उनको ध्यान में
ये भगवा लहराने लगा है देखो सारे जहान में
मेरे राम की धूम मची है मेरे राम की जीत हुई है
धर्म सनातन पर हम धीरज आंच ना आने देंगे
साल पांच सौ बाद आये हैं राम ना जाने देंगे
जो भी आँख उठाये निरंजन भेजेंगे शमशान में
ये भगवा लहराने लगा है देखो सारे जहान में
मेरे राम की धूम मची है मेरे राम की जीत हुई है